Sunday, April 28, 2013

धरोहर : हरियाणा संग्रहालय

कुरुक्षेत्र विश्विधालय ने अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सरक्षित करने के लिए 2 8 अप्रैल ,2 0 0 6 को हरियाणा के प्रथम सांस्कृतिक संग्रहालय धरोहर को प्रदेशवासियों को समर्पित किया . इस प्रयास में हरियाणा की जनता ने भरपूर सहयोग दिय. इस संग्रहालय का मूल उद्देशय हरियाणा की विविधआयामी संस्कृति को सरंक्षित करना है ताकि आने वाली पीढियां अपने अतित और वर्तमान में सामंजस्य स्थापित कर  सही दिशा में शोध कार्य  कर सके .

इस संग्राहलय को २ ३ भागो में विभाजित किया गया है . जीसके माध्यम से हरियाणा के गरिमामयी इतिहास अवम सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जा सके .

अब इसको और ज्यादा विस्तार दिया गया है जब भी आप कुरुक्षेत्र आये इस संग्राहलय में अवश्य भ्रमण करें .
http://www.kuk.ac.in/information.php?m=dg==&L01_id=MTc=&L01_direction=
 

No comments:

Post a Comment